
ग्राम प्रधान ने प्रशासन से पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की
पटमदा : बोड़ाम में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट से लगातार साइकिलें चोरी हो रहा है. जिसके कारण बाजार आने वाले लोगों में भय व्याप्त है. बुधवार को गौरडीह निवासी हिमानी महतो की साइकिल बाजार से चोरी हो गई. हिमानी महतो अपने पुत्र राजू महतो के साथ अबुआ आवास का पैसा उठाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की बोड़ाम शाखा आई थी. बैंक हाट में साइकिल लगाने के बाद वह बैंक गई. इसी बीच किसी ने उसकी साइकिल चोरी कर ली. इस घटना के बाद महिला ने बोड़ाम के ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह से इसकी शिकायत की. ग्राम प्रधान ने महिला को बोड़ाम थाना में शिकायत करने की सलाह दी. वही उन्होंने बताया कि प्रशासन से मिलकर मामले की सूचना देकर प्रशासन से पेट्रोलिंग़ करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में जैविक खाद उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन 6 को