
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के दीघी गांव के उलडीह टोला में छह माह से खराब जल मीनार खराब होने से 13 परिवार पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। पेयजल के लिए ग्रामीण पुराने कुआं पर आश्रित हैं। ग्रामीण जल मीनार की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। मगर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इसके लिए पहल नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जल मीनार खराब होने के कारण उन्हें कुआं से पेयजल लेना पड़ रहा है। टोला में लगभग 3.50 लाख की लागत से मां रंकिणी इंटरप्राइजेज द्वारा स्थापित सोलर जलापूर्ति योजना छह महीना से खराब है। एकमात्र चापाकल भी खराब है।
इसे भी पढ़ें : Gua : डीएवी चिड़िया की छात्रा आराध्या पाठक बहुमुखी प्रतिभा की धनी – प्राचार्य
पेयजल के लिए मचा हाहाकार
इनकी मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। ऐसे में टोला में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। लगभग 13 परिवार वर्षों पूर्व निर्मित कुआं पर आश्रित हैं। इस कुआं का पानी भी ग्रामीणों को छानकर पीना पड़ता है। कुआं से ग्रामीणों को पर्याप्त पानी भी नहीं मिलता है। इस टोला में पाइप लाइन से जलापूर्ति भी नहीं होती है। टोला की सोमवारी सोरेन, पाता मांडी समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के कारण हमें पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। नगर पंचायत के कनीय अभियंता रोहित लकड़ा ने कहा कि शीघ्र ही खराब जल मीनार की मरम्मत करवा दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने झार जल पोर्टल पर पेयजल सम्बन्धी शिकायतों की समीक्षा की, समस्या के निष्पादन का निर्देश