
मेदिनीपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल, मिदनापुर द्वारा आयोजित समारोह में विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया और नवगठित विद्यार्थी परिषद को पदभार सौंपा गया. यह कार्यक्रम मिदनापुर के शहीद प्रद्युत स्मृति सदन में आयोजित हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही.
इस अवसर पर विद्यासागर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. जयंत किशोर नंदी, मिदनापुर नगर निगम के मेयर सौमेन खान, एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिर्बान साहा, बांकुड़ा डीएवी की प्राचार्या सुष्मिता पाणिग्रही, खड़गपुर आईआईटी डीएवी की शिक्षिका शर्मिला गौतम समेत कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे.
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी परिषद के कुल 66 सदस्यों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया. ये छात्र विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ विद्यालय में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएंगे.
विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह गान, नृत्य और डीएवी बैंड की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया.
विद्यालय के प्राचार्य एन.के. गौतम ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें : Medinipur: बाल पुनर्वास केंद्र में वृक्षारोपण के साथ मनाया गया वन सप्ताह