
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के नवागढ़ गांव स्थित खरकई नदी के गाड़ी घाट के पास शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पेड़ से झूलती एक अज्ञात युवती की लाश बरामद हुई. मृतका की उम्र लगभग 21 वर्ष आंकी गई है.स्थानीय मुखिया सुकदेव सरदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर एक छोटे पेड़ की डाल से युवती का शव फंदे के सहारे झूलता मिला. पुलिस ने तत्परता से शव को नीचे उतारकर जांच प्रारंभ की.
पहचान अब तक नहीं हो सकी
शव की पहचान नहीं हो सकी है. युवती स्थानीय है या किसी अन्य क्षेत्र से लाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है, इसपर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके.
हत्या की आशंका से इनकार नहीं
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आशंका है कि युवती की हत्या कर शव को यहां लाकर फंदे से लटका दिया गया होगा. घटनास्थल की स्थिति, पेड़ की ऊंचाई और फंदे की बनावट ने पुलिस को भी संदेह में डाल दिया है.पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की जानकारी भी खंगाली जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डोबो डैम में डूबकर दो लोगों की मौत, परिजनों ने TMH में किया हंगामा