
जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह रामकृष्ण कॉलोनी स्थित पायल सिनेमा के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग के तार से सटकर आज सुबह एक गाय की मृत्यु हो गई. गाय की मृत्यु की सूचना मिलने पर जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह, बिजेंद्र सिंह, संजय सिंह, और मनोज गुप्ता मौके पर पहुंचे.
जद(यू) नेताओं का हस्तक्षेप
जद(यू) नेताओं ने इस घटना की जानकारी जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को दी, जिसके बाद राय के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया. इसके परिणामस्वरूप, बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर से जुड़े तार को दुरुस्त करने का कार्य शीघ्रता से शुरू किया. रामकृष्ण कॉलोनी और दाईगुट्टू के स्थानीय निवासियों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह दुर्घटना विभाग की अनदेखी का परिणाम है. उन्होंने मृत गाय के रखवाले को मुआवजा दिलवाने की मांग की और विभाग की लापरवाही के खिलाफ रोष व्यक्त किया.
मुआवजे की घोषणा
जेडीयू उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह की पहल पर बिजली विभाग ने मृत गाय के रखवाले को ₹30,000 मुआवजा देने पर सहमति दी. इसके बाद, जेसीबी की मदद से मृत गाय के शव को उठाया गया. इस घटना के दौरान राम कृष्ण कॉलोनी के सोमनाथ गोस्वामी, मनोज कुमार, सोनू सिंह, सुमित दास, विश्वजीत दास सहित अन्य बस्तीवासी मौके पर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नई तकनीक से शुरू हुई स्वीट पोटैटो और मशरूम की खेती, बढ़ेगी किसानों की आमदनी