
जमशेदपुर: जिला प्रशासन के सूझबूझ और कुशल मार्गदर्शन में इस वर्ष चैती छठ, दुर्गा पूजा, रामनवमी, सरहुल, ईद और हिंदू नववर्ष जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों की शोभायात्राओं और कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक समापन हुआ. इन त्योहारों के आयोजन से क्षेत्र में भाईचारे और एकता की भावना मजबूत हुई.
केंद्रीय शांति समिति का अभिनंदन
त्योहारों की सफलता के इस अवसर पर केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक महोदय किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार शिवाशीष, और अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र शाल भेंट करके अभिनंदन किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर केंद्रीय शांति समिति के सदस्य ललन यादव, कमलजीत कौर, श्याम कुमार शर्मा और बलदेव सिंह मेहरा भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिजली के तार से सटकर गाय की मौत, विभाग ने दिया मुआवजा