
जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर के अपार्टमेंटों में बंद घरों को निशाना बना रहे एक अंतरराज्यीय चोरी गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी साकची क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा.
मध्य प्रदेश के पारडीह गैंग का हाथ
गिरफ्तार किए गए चोर मध्य प्रदेश के कुख्यात पारडीह गैंग से ताल्लुक रखते हैं. यह गिरोह परसुडीह, गोविंदपुर और मानगो जैसे क्षेत्रों में स्थित अपार्टमेंटों को खासतौर पर निशाना बनाता था. बंद फ्लैटों की रेकी कर, ये सदस्य नंगे पैर परिसर में प्रवेश कर बड़ी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
मोबाइल ट्रैकिंग से खुली चोरी की परतें
पुलिस को पहले से ही इस गिरोह की गतिविधियों की जानकारी थी. पूर्व घटनाओं की जांच के दौरान कुछ मोबाइल नंबरों को चिन्हित कर ट्रैकिंग पर रखा गया था. जैसे ही यह गैंग दोबारा शहर में सक्रिय हुआ, मोबाइल लोकेशन के जरिए उसकी उपस्थिति की पुष्टि हो गई.गैंग एक अपार्टमेंट में नई चोरी की फिराक में था, तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जल्द होगा विस्तृत खुलासा
पुलिस का कहना है कि गिरोह से पूछताछ जारी है और जल्द ही चोरी की पिछली घटनाओं का भी विस्तृत खुलासा किया जाएगा. इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इस गैंग के और कितने सदस्य अभी फरार हैं तथा उन्होंने शहर में कितनी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शांति समिति ने त्योहारों की सफलता पर जिला प्रशासन का किया अभिनंदन