
रांची: सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जियाडा के प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित, भा.प्र.से. से रांची स्थित जियाडा भवन में मुलाकात की और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की.
इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर की समस्याएं
चर्चा की शुरुआत में, विजय आनंद मूनका ने जियाडा प्रबंध निदेशक का ध्यान इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर (ईएमसी) की खराब स्थिति की ओर आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि ईएमसी क्षेत्र में अतिक्रमण हो रहा है, सड़कों की स्थिति खराब है, और स्ट्रीट लाइटों की अनुपस्थिति ने इस क्षेत्र को अंधेरे में डुबो दिया है. मूनका ने इस बात पर चिंता जताई कि इस क्षेत्र में नशा करने वालों का जमावड़ा भी बढ़ रहा है, जिससे कलस्टर की सक्रियता और सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि ईएमसी का उद्देश्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है और इसके सुधार के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर के लिए आवंटित भूमि के डायवर्सन का मुद्दा भी सामने लाया गया.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं
उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को उठाया. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की सड़कों की स्थिति दयनीय हो चुकी है, और ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि औद्योगिक इकाइयों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, और पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां खड़ी होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं.
इसके अलावा, कांवटिया ने आदित्यपुर नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स की मांग को अनुचित बताया और इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की.
झारखंड राज्य खनिज विकास निगम और सिंगल विंडो क्लीयरेंस
अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने झारखंड राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना और सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के कार्यान्वयन की मांग की. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जमशेदपुर के निकट औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाए और निवेशकों के लिए उचित सरकारी दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाए.
अन्य प्रस्ताव और समस्याओं पर चर्चा
चर्चा के दौरान, अन्य मुद्दों जैसे निर्बाध बिजली आपूर्ति, एमएसएमई सुविधा केन्द्र की स्थापना और जमशेदपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए एमएसएमई कलस्टर का गठन भी उठाए गए.जियाडा की प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इन समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इस बैठक में सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, और अधिवक्ता राजीव अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :