Rajrappa  : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा मेहर खान की मौत मामले में नया मोड़, दो युवक हिरासत में

Spread the love

किराए के मकान में फंदे से झूलती मिली थी छात्रा की लाश

राजरप्पा : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की 19 वर्षीय छात्रा मेहर खान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजन इसे आत्महत्या मानने को त तैयार नहीं हैं, वहीं पुलिस भी इसे साफ तौर पर हत्या किए जाने से इंकार कर रही है. हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पुछताछ की जा रही है. लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. गत सोमवार को छोटकीपोना स्थित अपने किराए के मकान में मेहर खान की लाश ने दुपट्टे लटकी मिली. मेहर खान, जमशेदपुर के जवाहरनगर की निवासी थीं, रामगढ़ में पढ़ाई के सिलसिले में रह रही थीं. सोमवार शाम को मकान मालिक मुकेश महतो ने उनकी मां नसरीन खान को फोन कर सूचना दी कि मेहर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: पुलिस हिरासत में युवक की मौत से गांव में उबाल, ग्रामीणों ने काटा बवाल

पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग की

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले को संदिग्ध बताया. मेहर के माता-पिता, नसरीन खान और आजम खान ने रजरप्पा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उनका कहना है कि मेहर मानसिक रूप से मजबूत और जुझारू लड़की थी, वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद मेहर के पार्थिव शरीर को जमशेदपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची पुलिस

रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है. अब तक की प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य कोणों की भी गंभीरता से पड़ताल की जा रही है.पुलिस ने इस सिलसिले में कॉलेज के दो छात्रों को हिरासत में लिया है. जिसमें एक चाहा कुरुम के फाइनल ईयर का छात्र रवि मुंडा और गिद्दी निवासी द्वितीय वर्ष का छात्र राहुल कुमार शामिल है. दोनों से पुछताछ की जा रही है.फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. परिजन इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: शतरंज समर कैंप के दूसरे दिन खिलाड़ियों को सिखाया गया मिडिल गेम का कौशल


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

IIT-ISM Convocation 2025: धनबाद में छात्रों से बोलीं राष्ट्रपति- प्रगति की राह पर प्रकृति के साथ सामंजस्य जरूरी

Spread the love

Spread the loveधनबाद:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-आईएसएम), धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की. अपने संबोधन में उन्होंने संस्थान की लगभग सौ वर्षों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *