Kerala Public School में मनाया गया ‘मदर्स डे’, रैम्प वॉक बना विशेष आकर्षण

Spread the love

जमशेदपुर:  केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में 12 जुलाई को ‘मदर्स डे’ का आयोजन बेहद भव्य और गरिमापूर्ण तरीके से किया गया. यह कार्यक्रम प्री-प्राइमरी बच्चों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में माँ के प्रति प्रेम, सम्मान और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूकता जगाना था. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के ‘स्वप्न सभागार’ में किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत माताओं को पुष्प और कार्ड भेंट कर की गई, जिसके बाद पारंपरिक दीप प्रज्वलन हुआ. यह प्रकाश, ज्ञान और प्रेम के आगमन का प्रतीक बनकर प्रस्तुत हुआ—ठीक वैसे ही जैसे माँ का अस्तित्व जीवन में उजाला लाता है.

मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर ने कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया और माँ की भूमिका को अमूल्य और निःस्वार्थ बताते हुए सभी माताओं को नमन किया.

प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों ने गीतों और नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाएँ अभिव्यक्त कीं.
यू.के.जी ‘अ’ और ‘स’ वर्ग के बच्चों दी गुनाक्षी और सक्षम कुमार रजक ने मंच से कहा— “माँ का स्थान दुनिया में सबसे ऊँचा होता है. उनका स्नेह, त्याग और सहनशीलता उन्हें विशेष बनाती है.”

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही आहार विशेषज्ञ सुश्री विभा रंजन की संवादपरक प्रस्तुति, जिसमें सकारात्मक पालन-पोषण, स्वस्थ आहार और मातृत्व की शक्ति पर बल दिया गया. इसके अतिरिक्त माताओं ने बिना आग जलाए पौष्टिक भोजन बनाने की गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें फलों का सलाद, वेज सैंडविच जैसे व्यंजन तैयार किए गए. इस सत्र का उद्देश्य था—स्वास्थ्यप्रद खानपान, आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना.

कार्यक्रम में माताओं ने अपने बच्चों के साथ रंग-बिरंगे परिधानों में रैम्प वॉक किया. यह दृश्य न सिर्फ आत्मविश्वास और सौंदर्यबोध का प्रतीक था, बल्कि माँ-बच्चे के रिश्ते की अनुपम प्रस्तुति भी था. कार्यक्रम में मनोरंजक खेलों और प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया. विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन छात्रा दिव्या कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान से हुआ.

 

इसे भी पढ़ें : Saraikela: DDC ने कल्याण योजनाओं का लिया जायजा, सूचना, पारदर्शिता और जागरूकता पर बल


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

    Spread the love

    Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


    Spread the love

    Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

    Spread the love

    Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *