Deoghar shravani mela : 13 दिनों में 23.73 लाख कांवरियों ने किया जलाभिषेक, बैद्यनाथ मंदिर को 2.39 करोड़ की आय

मेला संबंधी साप्ताहिक प्रेसावार्ता में डीसी ने दी जानकारी

देवघर : 11 जुलाई से शुरू हुए विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में 23 जुलाई तक 13 दिनों के अंतराल में 23 लाख 73 हजार 874 कांवरियों ने जलाभिषेक किया। इसमें आंतरिक अरघा से 15 लाख 60 हजार 638, बाह्य अरघा से 7 लाख 48 हजार 605 और शीघ्र दर्शनम कूपन के जरिए 64 हजार 631 कांवरियों ने जलार्पण किया। यह जानकारी देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला संबंधी साप्ताहिक प्रेसावार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मेले के 13 दिनों के अंतराल में बैद्यनाथ मंदिर को 2 करोड़ 39 लाख 25 हजार 311 रुपए की आय विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई। इसमें चढ़ावे की राशि भी शामिल हैं।

तीसरी सोमवारी पर स्टेडियम में फिर होगा ड्रोन शो

डीसी ने बताया कि लोगों की मांग पर तीसरी सोमवार की शाम स्थानीय स्टेडियम में एक बार फिर से ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए कांवरिये बाबा बैद्यनाथ की महत्ता से रू-ब-रू हो सके। ड्रोन शो के जरिए आसमान में बाबा बैद्यनाथ की महिमा से जुड़े चित्रों का प्रसारण होगा। पहली सोमवारी पर भी भी ड्रोन शो हुआ था, जो काफी चर्चित रहा था। डीसी ने बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 765 सीसीटीवी कैमरा, 200 एआई कैमरा व 10 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : deoghar : वरिष्ठ अधिवक्ता हैदर अली का निधन, शोक की लहर

क्यूआर कोड आधारित 344 शिकायतों को हुआ निपटारा

इस श्रावणी मेला में पहली बार आॅनलाईन चैट बोर्ड क्यूआर कोड आधारित शिकायत की सुविधा शुरू की गई है, जिसके जरिए 344 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया। मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-11.07.2025 से दिनांक-22.07.2025 तक कुल 71,795 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है, जिनमें से 48,318 पुरूष, 20,416 महिलाएं एवं 3061 बच्चे शामिल हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनाये गए हैं, जहां 24,870 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 36,829 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है।

अंतिम दो सोमवारी पर और बेहतर रहेगी व्यवस्था

श्रावण माह की शेष बची दो सोमवारी को लेकर डीसी ने बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जताई है। ऐसे में डीसी ने कहा है कि जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के ही तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। साथ ही आगन्तुक कांवरियों की सुविधा के लिए सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई।
प्रेसवार्ता में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : Deoghar: खोले गए बैद्यनाथ मंदिर के 18 दानपात्र, चढ़ावे में नेपाली करेंसी के अलावा सोना-चांदी भी मिला

Spread the love

Related Posts

Bahragora: 200 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नवकेलबर महोत्सव का शुभारंभ, पुरी से आए पंडितों ने की विधिवत पूजा

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में शनिवार से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवकेलबर की पाँचवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत…

Spread the love

Seraikela : सरायकेला में माता अन्नपूर्णा एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य पूजा‑उत्सव आयोजित

भक्तों ने विधिपूर्ण पूजन कर मां अन्नपूर्णा से सुख‑समृद्धि की प्रार्थना की मां अन्नपूर्णा के भव्य उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ सरायकेला : गुरुवार को सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *