
सीएचसी चाकुलिया में चल रहा है महिला का इलाज
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के सोनाहातू पंचायत के रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार को सालगे मुर्मू नामक महिला पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई. घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 2 बजे दिन मं महिला नहाने के लिए अपने घर से तालाब जा रही थी. महिला जैसे ही सड़क पर पहुंची उसी दौरान एक हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने महिला को पैर से कुचल भी दिया. वहीं सूंड में उठाकर पटके जाने से महिला के सिर में भी गंभीर चोट है. जिसे स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक महिला का सीएचसी में इलाज जारी था. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झाड़ग्राम के अस्पताल में रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा में बांस से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल