
संजय सिंह ने प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का लगाया आरोप
नई दिल्ली : आप नेता सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य नेता गुरुवार को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ वोटरों को कैश देने के मामले में ईडी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. संजय सिंह ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में वोटर कार्ड चेक करके लोगों को पैसे बांट रही है. प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए.
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए। मैं ईडी और सीबीआई से मांग करता हूं कि वे प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ेंः डॉ. एके लाल के साथ मारपीट करने वालों की जल्द हो गिरफ्तारी : आईएमए
‘पर्चे पर पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की तस्वीर’
संजय सिंह ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि ईडी और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं. हार की डर से भाजपा बौखला गई है और चुनाव जीतने के लिए लोगों को पैसे का लालच दे रही है. संजय सिंह ने कहा कि बड़ी बात यह है कि जिस पर्चे में पैसे बांटे जा रहे हैं, उस पर पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की तस्वीरें हैं.
इसे भी पढ़ेंः जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दी सफाई
वहीं, संजय सिंह के बयान पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान की शुरुआत उनके पिताजी ने करीब 25 साल पहले की थी. प्रवेश वर्मा ने कहा कि वे यहां महिलाओं का दुख देख रहे हैं, जब उनसे मिला तो महिलाओं ने बताया कि न तो उनके पास पेंशन है, न उनके पास राशन कार्ड है, न नौकरी है, न दवा की सुविधा है. तब तय किया कि हर महीने अपने संगठन के साथ हम एक योजना बनाएंगे और मासिक आधार पर उनकी मदद करेंगे. प्रवेश वर्मा कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कम से कम वे यहां शराब नहीं बांट रहा हैं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे.’
इसे भी पढ़ेंः हलुदबनी में बड़ी घटना टली, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर