अवैध खनन के विरूद्ध चलेगा प्रशासन का डंडा, बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारखाना निरीक्षक को शो कॉज

Spread the love

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध कारोबारियों पर एफआईआर का डीसी ने दिया निर्देश

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफियाओं पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खनन टास्क फोर्स अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें साथ ही जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाएं और संबंधित विभाग जैसे खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना, पुलिस के एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाना संभव नहीं है, ऐसे में जरूरी है कि अवैध खनन, परिवहन में लिप्त वाहनों, माफिया पर सभी सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई हो. बैठक के दौरान कारखाना निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : नए साल को लेकर शहर में यातायात नियमों में बदलाव, जाने पुलिस की क्या है तैयारियां

धालभूम व घाटशिला एसडीओ करेंगे समीक्षा

उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं घाटशिला को दोनों अनुमंडल अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए अंचल अधिकारियों के द्वारा की गई कारवाई की समीक्षा करने का निर्देश दिया. जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एमवीआई को उनके द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में प्रतिमाह समर्पित करने के लिए कहा. बैठक में बहरागोड़ा अंचल अंतर्गत बनकटा बालू घाट के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें सीटीओ के लिए लंबित आवेदन के संबंध में प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें :भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का डोबो के काजू मैदान में 31 दिसंबर का कार्यक्रम हुआ रद्द

अवैध ईंट भट्ठों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई

बैठक में उपायुक्त ने टास्क फोर्स के सभी इंफोर्समेंट एजेंसी को निर्देश दिया कि अवैध खनन-परिवहन के मामले में तत्काल एफआईआर करें, सभी पदाधिकारी इसके लिए सक्षम हैं. साथ ही उन्होंने विभिन्न अंचल क्षेत्रों में जप्त बालू खनिज को जल्द से जल्द पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए निलामी करने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारियों को कहा गया कि सीओ, डीएमओ, खनन निरीक्षक या अन्य किसी भी पदाधिकारी स्तर से अवैध खनन, परिवहन की सूचना मिलती है तो तत्काल टीम गठित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं एफआईआर करें. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिले में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें :अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर होगी कार्रवाई, डीसी ने दिया निर्देश

टास्क फोर्स को सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश

उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स को सूचनातंत्र मजबूत करने एवं मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.. उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों के कार्य करने के तौर तरीकों को समझें और उसके अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्रवाई करें. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद, डीएमओ सतीश नायक, एमवीआई सूरज हेम्ब्रम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे, वहीं रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े.

इसे भी पढ़ें :पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक आयोजित, समाज को गति एवं मजबूती प्रदान करने पर हुई चर्चा


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


Spread the love

Saraikela: अवैध खनन पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में एक वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *