
देवघर: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देवघर पहुंच रही हैं. दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति 48 छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की डिग्रियां प्रदान करेंगी.
राष्ट्रपति विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां राज्यपाल संतोष गंगवार, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक उनके स्वागत में मौजूद रहेंगे.
राज्यपाल संतोष गंगवार पहले ही गुरुवार सुबह रेल मार्ग से देवघर पहुंच चुके हैं और राष्ट्रपति की अगुवाई की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं.
एम्स दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एयरपोर्ट से एम्स तक राष्ट्रपति का काफिला विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना होगा. इस दौरान ट्रायल कॉरकेड की सुरक्षा का भी मॉक ड्रिल किया गया. तय रूट पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
राष्ट्रपति के काफिले में चेतावनी वाहन, स्टेट प्रोटोकॉल की टीम, एंबुलेंस, बैगेज वैन और टेल कार शामिल होंगी. सभी वाहनों की MV निरीक्षण और एंटी-सेबोटाज जांच पूरी कर ली गई है. एंबुलेंस में राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप, चिकित्सा दल और जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेंगी.
शहर के प्रमुख चौकों-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई है. एम्स परिसर और रूटलाइन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, IG अखिलेश कुमार झा, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने गुरुवार को एम्स का निरीक्षण किया. समारोह स्थल, जन प्रवेश, पार्किंग, बिजली आपूर्ति, स्टेज प्रबंधन और आपात सेवाओं को लेकर निर्देश जारी किए गए.
राष्ट्रपति के रांची दौरे को लेकर 31 जुलाई और 1 अगस्त को राजधानी में ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. 76 स्थानों पर बाइलेन बंद किए गए हैं. एयरपोर्ट रोड, राजभवन मोड़ जैसे इलाकों से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. कुछ घंटों के लिए ऑटो-टोटो का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा.
एम्स दीक्षांत समारोह के इस ऐतिहासिक अवसर पर देवघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है.
इसे भी पढ़ें :
AIIMS Deoghar Convocation 2025: देवघर एम्स का पहला दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति छात्रों को प्रदान करेंगी डिग्री