
जमशेदपुर : सोमवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त से मुलाकात कर जमशेदपुर में हो रहे ट्रैफिक समस्याओं से अवगत कराया . उन्होंने कहा कि जिले में सभी पुलिस को वाहन जाँच में लगा दिया गया है जिससे शहर मे आए दिन अपराधीक घटना घट रही है. हेलमेट चेकिंग के नाम पर पुलिस लोगों को परेशान कर रही है.
पुलिस की कार्यशैली से परेशान
सड़क के किनारे बड़े वाहनों का ठहराव लगा रहता है, इससे दुर्घटना सबसे ज्यादा हो रहे और कई परिवार एक साथ चपेट में आ जाते है. पुलिस की कार्यशैली सिर्फ दोपहिया वाहन तक ही सीमित है. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में यातायात पुलिस की कार्यशैली से जनता में आक्रोश है. कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो स्थिति और भयावह होगी . मौके पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, मंगल टुडू, चंदेश्वर पांडेय, सोमू भौमिक, शैलेन्द्र सिन्हा,मृत्युजंय सिंह, देवाशीष चौधरी,विमल मौर्या, मंजीत सिंह, सुधीर सिंह,चंदन सिंह, राजेश चौधरी, मुन्ना जी समेत अन्य मौजूद रहे ।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : बाबा साढ़ेस्वर शिव मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के जर्जर हिस्से का नवीकरण का कार्य शुरू किया