Jamshedpur: चेकिंग के दौरान पुलिस की सख्ती बन रही दुर्घटनाओं का कारण, आकाश शाह ने किया विरोध

Spread the love

जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा जनता के साथ किए गए बर्बर व्यवहार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हेलमेट न पहनने पर जनता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. यह कदम समाज में नफरत और असंतोष को जन्म दे रहा है.

पुलिस की अमानवीय कार्रवाई

शाह ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से ऐसी खबरें आ रही हैं, जहां पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग के दौरान आम जनता को बिना कारण परेशान किया जा रहा है. सड़कों पर हेलमेट पहनने वालों को भी रुकवाकर उनसे वाहन के कागजात की मांग की जा रही है. अगर कागजात नहीं दिखाए जाते, तो पुलिस द्वारा उन्हें बदसलूकी का शिकार बनाया जाता है.

दुर्घटना का मुख्य कारण बन रही चेकिंग

आकाश शाह ने यह भी बताया कि पुलिस की यह मुहिम सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने की बजाय, खुद दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही है. कई बार वाहन चालकों को चेकिंग से बचने के प्रयास में अपनी गाड़ी से संतुलन खो बैठते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इससे समाज में पुलिस के प्रति नकारात्मक भावनाएं उत्पन्न हो रही हैं.

पर्व-त्योहारों में चेकिंग की सख्ती पर सवाल

वहीं, शाह ने पर्व और त्योहारों के दौरान वाहन चेकिंग की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इन खास दिनों में पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. यहां तक कि आपातकालीन कार्य से निकलने वाले व्यक्तियों को भी चेकिंग के दौरान रोक कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

एसपी से अनुरोध

आकाश शाह ने जिला के एसपी से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर, पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने की दिशा में कदम उठाएं. उन्होंने पुलिस द्वारा चेकिंग प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव की आवश्यकता जताई, ताकि यह जनता के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित हो सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में नासुस के आश्रितों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की


Spread the love

Related Posts

Trump Tariff: भारत को मिली एक हफ्ते की राहत, डेयरी विवाद बना अड़चन

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ अब 1 अगस्त से लागू नहीं होगा. व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्ट किया गया…


Spread the love

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *