
छानबीन में जुटी पुलिस, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
आरा: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 के फुट ब्रिज पर को हथियारबंद युवक ने एक युवती समेत दो को लोगों को गोली मार दी, दोनों की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना मंगलवार को हुई. दिन दहाड़े इस वारदात के बाद आरा स्टेशन पर दहशत फैल गई है. युवती अपने पिता के साथ दो नंबर प्लेटफार्म पर जा रही थी तभी युवक ने गोलियां बरसा दीं पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है. तीन लोगों की मौत की घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि पिता और पुत्री को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पद पर आनंद अग्रवाल की निर्विरोध जीत
पुत्री को ट्रेन पकड़वाने जा रहा था पिता
बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपने पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़वाने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे. तभी अचानक भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह का बेटा अमन कुमार वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ पिता-पुत्री पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वहीं खुद अमन ने गोली मारकर अपने आप को समाप्त कर लिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जीआरपी एवं स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : फाऊंड्री और फोर्ज इकाइयों की क्षमता संवर्द्धन के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए तीनों शव
वहीं मृतकों के परिजन भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए और वहां चीख पुकार मच गई. घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है लेकिन स्पष्ट तौर पर इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस संदर्भ में मौके पर पहुंचे नवादा थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, अभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia : रात्रि चौपाल में नीति आयोग की टीम ने महिलाओं व बच्चों से सुनी समस्या, लिया स्वच्छता का संकल्प