
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लुगाहारा गांव के शाल जंगल में एक जंगली हाथी आ पहुंचा है. हाथी की दस्तक होने से जंगल से सटे मानुषमुड़िया, बेनाशोली, बेहड़ा, शालदोहा, नाकदोहा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथी बहरागोड़ा के मांगड़ोसोल जंगल में घूम रहा हैं. मांगड़ोसोल जंगल से जंगली हाथी जाने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं आस पास के किसानों ने बताया कि खेत में लगे धान की फसल को बचाने के लिए ग्रामीण रातजग्गा करने को मजबूर हो गए हैं.
ग्रामीण पिछले दो साल से हाथियों के तांडव से डरे और सहमे हैं
वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथी के करीब नहीं जाने की बात कहा है. जंगल में सूखी लकड़ी ,मशरूम चुनने के लिए जाने से मना किया गया है. वहीं ग्रामीणों को सर्तक रहने को भी कहा गया है. कुछ दिनों पहले हाथी कई घरों को तोड़ चुके हैं. हाथी कभी भी गांव पहुंच जाते हैं और ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. फिलहाल एक हाथी ही विचरण कर रहा हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग की टीम हाथी खदेड़ने आती तो है परंतु वन विभाग की टीम के जाते ही हाथी पुनः गांव में आ जाते हैं. हाथियों के तांडव से शाम होते ही ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण पिछले दो साल से हाथियों के तांडव से डरे सहमे हुए हैं.