
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत धडागंरी गांव में इनदिनों एक जंगली हाथी का तांडव जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात उक्त गॉव में जंगली हाथी द्वारा दो बीघा में लगी धान की बिचड़ा को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. वहीं दस क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण ने मिलकर हाथी को खदेड़ने में लगे है. साथ ही वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें.
गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं
धडागंरी गांव में लगभग 110 परिवार निवास करते हैं. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं. जिसमें कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते तीन सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं. हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी फिर आ धमकते है. जंगल के बीच गांव होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro: बोकारो में दो दिवसीय बसंत मेला का 8 मार्च से, वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ-साथ कॉमर्शियल स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे