
घाटशिला : गालूडीह थाना में शुक्रवार को भुमि विवाद समाधान दिवस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गालूडीह थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार सहित सीआई सुरेश राम, कर्मचारी अशुतोष चौबे,किशन कुमार राय मौजूद थे । हालांकि भुमि समाधान दिवस की सुचना के अभाव के कारण शिकायतकर्ता थाना नहीं पहुंच पाए। आपको बता दें कि हर 15 दिनों के अंतराल में भुमि समाधान शिविर का आयोजन थाना परिसर में किया जाना है। लेकिन बीच में छुट्टी होने के चलते छुट जाने के बाद से लोगों को सुचना नहीं मिल पाई जिससे लोगों का आना नहीं हो सका। इसके चलते सभी कुर्सियां खाली रही।इस संबंध में सीआई सुरेश राम ने बताया कि इस शिविर में 2 आवेदन आया था पर विपक्ष नही आ सका जिसके चलते कोई समाधान की बात नहीं हो सकी।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : इस साल तक हर घर में नलों से होगी जलापूर्ति : डीसी