
पटना : बिहार में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को धार देने एक बार फिर से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बीते 5 महीनों में ये चौथा दौरा होगा.शिक्षा न्याय संवाद में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार आएंगे. इस दौरान राजधानी पटना में राहुल गांधी दलित समाज के विचारक ज्योतिराव फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ देखेंगे. कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और दलित वर्ग के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी.कांग्रेस की इस पहल को दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से UNICEF प्रतिनिधि की मुलाकात, बच्चों के विकास में नई दिशा का संकेत