
जमशेदपुर : जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने सदस्यता अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. 500 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली. सदस्यता अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को भाजपा के विचारधारा और योजनाओं से जोड़ना रहा. BJYM के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल संगठन को मजबूत करेगा बल्कि देश को सशक्त बनाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर योगदान दिया. अंत में अतिथियों ने युवाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी और उन्हें पार्टी के सिद्धांतों पर काम करने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा के हावड़ा हाट में खरीदारी करने के लिए उमड़ी भीड़
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पोटका से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिला सदस्यता प्रभारी डॉ. राजीव कुमार, नीरज सिंह, और बबुआ सिंह, जिला प्रभारी सुजीत वर्मा, राजपति देवी, अखिल सिंह, मुन्ना सिंह, अभिषेक डे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर निकाली गई बाइक रैली