
तड़के 5 बजे शुरु हुई मुठभेड़, पुलिस ने तीन तरफ से नक्सलियों को घेरा
बोकारो : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंसी गांव के समीप जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो नक्सली के घायल होने की सूचना है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान शुरु किया गया. इस दौरान स्वयं को घिरता देख नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड की परंपरा व संस्कृति का गवाह बना गोपाल मैदान, विशाल टुसू मेला में उमड़े हजारों लोग
नक्सलियों के जमावड़े पर सुरक्षाबलों ने शुरु किया सर्च अभियान
फायरिंग शुरु होते ही सर्च अभियान में शामिल सुरक्षाबल सतर्क हो गए तथा जवाबी कार्रवाई शुरु कर दिया. जैसा की बताया जाता है पुलिस ने सुबह में तीन ओर से घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरु किया. इसी दौरान स्वयं को घिरता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. इस घटना में सुरक्षाबलों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं. इस घटना को लेकर एसपी एवं डीएसपी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी से संपर्क स्थापित नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : किडनी से संबंधित बीमारी साइलेंट किलर के समान : डॉ. विवेकानंद झा