
उकरीद मोड़ के समीप हुई हादसा, बाजार से लौट रहा था कार सवार.
बोकारो : राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर उकरीद मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. बताया जाता है की मृतक प्रभाष विश्वास बारी को-ऑपरेटिव कालोनी, प्लॉट नंबर 484 का निवासी है. मृतक की बहन ने बताया कि वे खराब ओवन बनाने के लिए बाजार गए हुए थे, घटना की सूचना उन्हें पुलिस वालों ने दी. वही पुलिस अधिकारी ने बताया की मृतक विभाष विश्वास अपने 800 कार से कहीं जा रहे थे. की आगे चल रही ट्रक में उन्होंने पीछे से टक्कर मार दी. कार ट्रक के नीचे घुस गई. तथा मृतक गाड़ी मे फंस गया जिसे पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला गया लेकिन उन्हें इलाज के लिए जब बोकारो जेनरल अस्पताल लाया गया तो चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें : नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को मिला पीपीई किट