
चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 1 मई को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बस स्टैंड के समीप गमछा एवं शरबत वितरण किया गया। इसमें चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र के 2500 से अधिक मजदूर लाभार्थी रहे। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के अध्यक्ष युवा आशीष चौधरी ने कहा कि हर वर्ष यह आयोजन मंच के द्वारा किया जाता है जिसमें निरंतर रूप से हर साल लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है।
ये थे उपस्थित
जागृति शाखा की अध्यक्षा श्रीमती चंदा अग्रवाल ने कहा कि कुल लाभार्थियों में से 500 से अधिक मजदूर महिला थी एवं 250 मजदूरों को गमछा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक युवा पंकज अग्रवाल थे। इस कार्यक्रम में प्रांतीय शिक्षा संयोजक मुकेश मित्तल, जागृति शाखा की सचिव रिंकी अग्रवाल,महेश अग्रवाल, सुनीता गोयल,कन्हैया गर्ग,रौनक अग्रवाल, अविनाश खिरवाल, प्रियांशु केडिया, निशान चौबे, प्रियम चिरानिया, आदित्य राज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।