
चाईबासा: श्री श्री जय वीर हनुमान सरस्वती हरिबोल दुर्गा मंदिर अखाड़ा, चाईबासा इस वर्ष अपने 75वें स्थापना वर्ष को लेकर विशेष उत्साहित है. रामनवमी के अवसर पर अखाड़ा द्वारा इस बार आयोजन को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम में अनेक आकर्षक झांकियों के साथ पारंपरिक और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा.
महिलाओं की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष विशेष बात यह है कि अखाड़ा की ओर से महिला झांकी निकाली जाएगी, जिसमें महिलाएं पगड़ी और पारंपरिक वेशभूषा में अस्त्र-शस्त्र के साथ भाग लेंगी. यह झांकी नारी शक्ति और धार्मिक आस्था का अद्भुत मेल प्रस्तुत करेगी.झांकियों के साथ रायपुर और जमशेदपुर से आए ढोल-नगाड़े और बैंड की धुनें पूरे माहौल को भक्तिमय बना देंगी. आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है.
रामनवमी पर बाजारों में उमड़ा उल्लास
रामनवमी को लेकर चाईबासा के बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई है. सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, मंगल हाट और बड़ी बाजार जैसे स्थानों पर झंडों की बिक्री जोरों पर है. श्रीराम और हनुमान की डिजिटल प्रिंटिंग वाली झंडियां इस वर्ष विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
डिजिटल झंडों की बढ़ी मांग, लाठियों की भी बिक्री तेज
बाजार में ₹50 से ₹500 तक के झंडे उपलब्ध हैं. दुकानदारों का कहना है कि डिजिटल प्रिंटिंग झंडों की इस बार भारी मांग है. साथ ही बांस और लाठियों की भी बिक्री जमकर हो रही है. दुकानदार भी इस उत्सव को लेकर खासे उत्साहित हैं और ग्राहकों की भीड़ से बाजारों में रौनक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Potka: बबलू सोरेन ने किया बसंती दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, भक्ति के रंग में रंगा पोटका