
चाईबासा : संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगुटू में छ: येसु समाजी द्वारा संचालित विद्यालयों में एक दिवसीय वार्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में 108 शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल हुए। जिसमे संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगुटू , संत जेवियर्स मध्य विद्यालय लुपुंगुटू, संत जेवियर्स मध्य विद्यालय बासाहातु, संत जेवियर्स उच्च विद्यालय धोलाबनी, संत जोन स्कूल टेपासाई, संत पौल मिक्की स्कूल बोरदोर ने सेमिनार में भाग लिया।
स्कूल से संबंधित समस्याओं एवं दस्तावेजों पर चर्चा
सेमिनार का विषय कैसे वर्ग का प्रबंधन करना है और मानव उत्कृष्ट एवं गुणवक्ता शिक्षा देना है। इस सेमिनार मे मुख्य वक्ता संत थॉमस हाई स्कूल गन्डेडुंगरी के प्रधानाध्यापक फादर अलेक्सजेडर ए एस.तथा फादर ए. पंकस ए ने स्कूल से संबंधित समस्याओं एवं दस्तावेजों के बारें में चर्चा की। इस सेमिनार में सभी प्रधानाध्यापक फादर किशोर लुगुन, फादर अमृत कुजूर, फादर रोमानुस जोजो, फादर बेनेदिक्त मिंज, सिस्टर पौलिना केरकेट्टा, सिस्टर अर्चना एक्का, फादर संजय एक्का, फादर पास्कल शामिल थे। यह सेमिनार संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगुटू में एक वंदना नृत्य तथा एक अंग्रेजी गीत के द्वारा शुरु हुआ और मूल्याकंन के साथ अंत हुआ। इस सेमिनार का अयोजन फादर किशोर लुगुन, संत जेवियर्स लुपुंगुटू के प्रधानाध्यापक निगरानी में सम्पन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें : Baharagora: अवैध बालु उत्खनन रोकने के लिए ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन