
गुवा: गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 16 वर्षीय माधुरी बागे को जंगल में पत्ता तोड़ते समय एक जहरीले सांप ने डंस लिया।
माधुरी गांव के पास के जंगल में पत्ते तोड़ने गई थी। इसी दौरान एक पेड़ पर छिपे हरे रंग के सांप ने उसके दाहिने हाथ पर हमला कर डंस लिया। घबराई माधुरी तुरंत पत्ता छोड़कर घर की ओर भागी और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने बिना देर किए माधुरी को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
गुवा सेल अस्पताल के डॉक्टर बिप्लब दास ने इस अवसर पर नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा— “बरसात के मौसम में झाड़ियों और घर के आसपास का विशेष ध्यान रखें। झाड़ियों की सफाई करें और घर के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें, जिससे विषैले जीव-जंतु घर में प्रवेश न कर सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के दिनों में जंगल या घनी झाड़ियों में जाने से पहले सावधानी बरतें और भीगने से बचें।
इसे भी पढ़ें : breaking : सोनारी एयरपोर्ट पर हादसा टला, रनवे पर फिसला विमान, यात्री सुरक्षित, मामूली चोट