
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में बाघ के होने के संकेत मिले हैं. पंचायत अंतर्गत फूलपानी मौजा और दुबराजपुर गांव के पास रविवार की सुबह बाघ के पंजे के निशान मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. सुबह टहलने निकले बेलडांगा गांव निवासी सनातन सरदार नामक युवक ने सबसे पहले पंजे के निशान को देखा. उसके बाद सनातन सरदार ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. मधुपुर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष शत्रुध्न मुंडा ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के वनरक्षी भादूराम सोरेन और अनूप बेरा मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें : Bahragora : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
ग्रामीणों ने फूलपानी पहाड़ पर देखा बाघ
ग्रामीणों के मुताबिक बाघ फूलपानी के पास पहाड़ पर चढ़ा है. बाघ पोचापानी होते हुए दुबराजपुर गया है. दुबराजपुर के पास सड़क किनारे बाघ के पंजे के निशान पाए गए हैं. इसके कारण क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को सतर्क करते हुए कहा गया है कि अपने मवेशियों को जंगल में ना छोड़ें. टीम ग्रामीणों को सावधान कर रही है. चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह बाघ दलमा से पश्चिम बंगाल की सीमा में गया था. वहां से यह बाघ चाकुलिया रेंज की सीमा में आ पहुंचा है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम बाघ पर निगरानी रख रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 11 फरवरी से शुरू होगी जैक की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं