Chandil: राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष करने की मांग, JHAROTEF की ध्यानाकर्षण रैली आयोजित

Spread the love

चांडिल:  झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंप्लॉय फेडरेशन (JHAROTEF) के बैनर तले फेडरेशन के राज्य उपाध्यक्ष ब्रज मोहन यादव और जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो की गरिमामय उपस्थिति में आज ईचागढ़ प्रखंड के बीआरसी से प्रखंड कार्यालय तक एक ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में शिक्षक और कर्मचारी अपने मांगों को लेकर उपस्थित हुए और प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के आप्त सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

मांगों की सूची

इस रैली के दौरान शिक्षकों ने सरकार से निम्नलिखित मांगें कीं:
• राज्य के सभी शिक्षक संवर्ग को MACP का लाभ दिया जाए
• राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष की जाए, जैसा अन्य राज्यों में है
• केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता दिया जाए
इसके अतिरिक्त 11 सूत्री मांगों को भी सम्मिलित किया गया है. संगठन ने कर्मचारियों के जायज मांगों के लिए संगठित रूप से कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही.

संगठनों की प्रतिबद्धता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुमन चंद्र हालदार ने कहा कि संगठन का इतिहास संघर्षमय और गौरवपूर्ण रहा है. उन्होंने सभी को आगामी आंदोलनों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. प्रखंड सचिव सुकुमार महतो ने बताया कि सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार शिक्षकों को जल्द से जल्द MACP दिया जाए. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के जायज मांगों को सरकार शीघ्र पूरा करे.

आगामी योजनाएँ

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि ध्यानाकर्षण रैली के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांगों को नहीं मानती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही अगला जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम एवं राज्य स्तर पर कर्मचारियों का महाजुटन होगा.

उपस्थित सदस्य

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से करम सिंह मुंडा, घनश्याम महतो, जयनंदन सिंह, प्रदीप मांझी, मदुसुदन प्रामाणिक, सुजली बेसरा, दिनेश कुमार यादव, संजय कुमार, स्वतंत्र प्रकाश गौतम, रतन पाल, बिष्णु बनर्जी, प्रकाश कुमार, रजनी त्रिपाठी, जगबंधु रजक, सुचाँद महतो, हेमंत कुमार महतो, दुलाराम बास्के, सुशील कुमार सेट, दलगोबिंद नायक, अमिताभ स्वांसी, महेश्वर सिंह, राजकिशोर सिंह सरदार, सुशीलधर सरदार, भगीरथ सिंह मुंडा, श्याम सुंदर पाल, भगीरथ महतो, श्यामपद मुर्मू, मनोज साधु, देवसरण मांझी, शिवशंकर सिंह मुंडा, अभिनाश महतो, धनंजय महतो, राजाराम महतो सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Chandil: सिदो-कान्हू की जयंती पर विधायक सविता महतो ने दी श्रद्धांजलि

 


Spread the love

Related Posts

Gamharia: वर्षों से बंद पड़े तेल मिल पर कब्जा करने पहुंची महिलाएं, एक हिरासत में

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया: गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया स्थित गोपाल ऑयल मिल में गुरुवार को लगभग तीस से पैंतीस महिलाओं ने जबरन कब्जा कर लिया. वर्षों से बंद पड़ी इस…


Spread the love

Jamshedpur: मुर्शिदाबाद में हिंदू समाज पर हमलों के खिलाफ JDU का विरोध, कल उपायुक्त को देंगे ज्ञापन

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समाज पर हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में जनता दल (यूनाइटेड) (जद (यू)) ने राष्ट्रपति से बंगाल में राष्ट्रपति…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *