
दुमका: पुलिस लाइन, दुमका में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और राज्य की जनता को संबोधित किया. इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में विधायक बसंत सोरेन, आलोक कुमार सोरेन, डॉ. लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, संताल परगना के आयुक्त लालचंद दादेल, आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी अंबर लकड़ा, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का सम्मान
मुख्यमंत्री ने जिले के स्वतंत्रता सेनानी स्व. पतरू राय की पत्नी परवतिया देवी को सम्मानित किया. यह सम्मान राज्य के उन वीरों के प्रति आभार का प्रतीक है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया.
परेड और झांकियों में पुरस्कार वितरण
परेड प्रदर्शन:
प्रथम: एनसीसी +2 (बालिका), दुमका
द्वितीय: आईआरबी-01 जामताड़ा महिला प्लाटून
तृतीय: गृह रक्षा वाहिनी, दुमका
झांकियां:
प्रथम: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
द्वितीय: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व जिला ग्रामीण विकास शाखा, दुमका
तृतीय: पुलिस विभाग, दुमका
विशेष सम्मान और प्रशस्ति पत्र वितरण
मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. सम्मानित व्यक्तियों में रानी सोरेन, स्वाती राज, राजू बांद्रा, मेघा बेसरा, पवन कुमार मिश्रा, बासुकीनाथ चतुर्वेदी, अर्पिता प्रसाद और बसंती हेंब्रम शामिल रहीं.
विशेष सांस्कृतिक और राष्ट्रगान कार्यक्रम
राष्ट्रगान प्रस्तुति में संत टेरेसा उच्च विद्यालय, दुमका को सम्मानित किया गया, जबकि बैंड प्रदर्शन के लिए हजारीबाग पुलिस अकादमी को पुरस्कृत किया गया.
राष्ट्रीय गौरव और सामाजिक सुरक्षा का संदेश
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का दिन है. राज्य सरकार विकास और सामाजिक सुरक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है और हर नागरिक को इसका लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: कृषि विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिला