
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ग्रीष्म अवकाश के पहले समर कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया. समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना था.
एडवेंचर कैंप का समापन
टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा द्वारा संचालित समर कैंप का शुभारंभ 10 मई को हुआ था. मंगलवार को इस एडवेंचर कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय और विद्यालय की चैयरमेन डॉ. बिन्नी षाड़ंगी उपस्थित रहे. दोनों ने बच्चों के बीच उत्साह और हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर अभिभावकगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए और विद्यालय परिसर में हो रही विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बनकर उत्साहित दिखे.
बच्चों के लिए विशेष गतिविधियाँ
समर कैंप में विभिन्न साहसिक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें जिंक-जैक, रस्सी पर चलना, पेड़ पर चढ़ना, रेंगते हुए जाली के अंदर से पार होना जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं. इन खेलों ने बच्चों में शारीरिक कौशल, मानसिक संतुलन और साहस का विकास किया.
मीडिया सम्मान
इस अवसर पर बहरागोड़ा क्षेत्र के सभी प्रिंट और डिजिटल मीडिया के पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया. प्राचार्य महोदय मुकेश कुमार और डॉ. बिन्नी षाड़ंगी ने उनके योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
समर कैंप का समापन
प्राचार्य मुकेश कुमार ने समापन समारोह के दौरान कहा कि इस प्रकार के बहुविकल्पीय क्रिया-कलाप बच्चों के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और बौद्धिक गुणों के विकास में मदद करते हैं. 14 मई को इस समर कैंप का औपचारिक समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : CHANDIL : ईचागढ़ में जंगली हाथियों ने डाला डेरा, ग्रामीण दहशत में