DAV चिड़िया की शैक्षणिक प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाए बेहतरीन मॉडल, मिली सराहना

Spread the love

गुवा:  डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में आयोजित प्रार्थना सभा और शैक्षणिक प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रयासों को खुले दिल से सराहा गया. स्कूल के प्राचार्य डॉ. शिवनारायण सिंह एवं वरिष्ठ हिंदी शिक्षक ने बच्चों के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की.

प्राचार्य ने कहा कि डीएवी चिड़िया में बच्चों को न केवल बेहतर शिक्षा दी जा रही है, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए विशेष रूप से तराशा जा रहा है.

प्रदर्शनी में कंप्यूटर विज्ञान की पहली पीढ़ी से लेकर होलोग्राम तकनीक तक और हिंदी के उपसर्ग-प्रत्यय के प्रदर्शन में पुनीत कुमार, रोनित बोदरा, विभूति कुमार जयसवाल, तनिश बगड़िया, प्रझा महतो और समीर पूर्ति ने शानदार कार्य किया.

वरिष्ठ कक्षाओं के गणित मॉडल में सम्मी चैंपिया, शिद्दी धनपाल, सोनाक्षी, अलीना, स्नेहा तांती, मनीषा, लक्ष्मी टोप्पो और सिद्धि राय की प्रस्तुति सराहनीय रही.

जीव विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत करने में रखिश्री नाग, नीता मुखी, दृष्टि जयसवाल, महिमा, जस्टीना, अष्टमी सिद्धि धनपालिया, अमृता यादव, सुभश्री, अदिति गुप्ता, करुणा पांडे, आयुषी हरलालका और सिद्धि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

रॉकेट उड़ान प्रदर्शन में कृष्णा किशोर सिंह, सनत दास, हर्ष पाल, एनिमेश साहू, कुंदन महतो, आयुष यादव, हर्षित नोनिया, आर्यम यादव, आयनस, शिवम पति, कौशल, अनमोल, तेजस बोस, मनप्रीत, अंश और ज्ञानवी राठौर की प्रस्तुति ने दर्शकों को चकित किया.

मानव पाचन तंत्र की प्रस्तुति में हंसिनिराज दास, खुशी, अदिति कच्छप, अनुष्का समसुखा, देवांशु समद, नवीन किम्बो, प्राची नाग और ऋष्टी टोप्पनो के मॉडल अत्यंत सराहे गए.

इसी तरह, उत्सर्जन तंत्र, संचलन तंत्र और मानव हृदय के मॉडल में इच्छा पांडे, अर्पिता एंड, सुगंधा कुमारी, नीतू गोप, आयुष सिंह, आस्था परमार, प्रियांशु साहू, मजीरुल हक, रूपम कुजूर और आदित्य गुप्ता ने अपनी गहन समझ का परिचय दिया.

सामाजिक विज्ञान के वर्किंग मॉडल में इशान शाह, सौरव महतो, सौरभ हरलालका, आराध्या पाठक और कैलास की टीम ने समाज के विविध पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया.

गणित मॉडल की प्रस्तुति में शालू सुहाना बरजो, ब्रिशती मल्लिक, जया साहू, उत्कर्ष शाह और सौरभ महतो के कार्यों को खूब सराहा गया.

कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में इशान शाह, सौरव महतो, आस्था परमार, आयुष सिंह, आदित्य गुप्ता, इच्छा पांडे, अर्पिता एंड, सुहाना बरजो, ब्रिशी मल्लिक और शौरभ हरलालका ने अपने कार्यों से साबित कर दिया कि शिक्षा के साथ नवाचार भी उनकी प्राथमिकता है.

 

इसे भी पढ़ें : Saraikela: बाबा पातालेश्वर धाम में श्रावण की दूसरी सोमवारी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

Spread the love

Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *