Jamshedpur: जिले में बच्चों को जल्द मिलेगी साइकिल, प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति

Spread the love

जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शिक्षा एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए एवं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की. साइकिल वितरण को लेकर परियोजना निदेशक आईटीडीए ने कहा कि जिन साइकिलों की फिटिंग पूरी हो चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित किया जाए. जिन प्रखंडों में अतिरिक्त साइकिल मौजूद हैं, उन्हें अन्य प्रखंडों में भेजने का निर्देश दिया गया ताकि वितरण कार्य में तेजी लाई जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर बच्चों को मिले और ड्रॉपआउट छात्रों को फिर से स्कूल में जोड़ने के लिए सार्थक पहल की जाए.

ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित करना

बैठक में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से सुनिश्चित करने की बात की गई. 89 शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति शून्य पाई गई. इन शिक्षकों के वेतन में कटौती करने का निर्देश दिया गया.

बैंक खाता त्रुटियों का समाधान और आधार अपडेशन पर ध्यान

बैठक के दौरान प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा की गई. कई छात्रों के बैंक खातों में त्रुटि या एन.पी.सी.आई. मैपिंग की समस्या के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाया था. बैंक शाखाओं से समन्वय स्थापित कर जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, सभी बीईईओ को निर्देशित किया गया कि बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक अपडेशन कराएं, ताकि एन.पी.सी.आई. मैपिंग में कोई समस्या न हो और छात्रवृत्ति भुगतान में देरी न हो.

विधालय ग्रांट, पोषाक वितरण और समग्र शिक्षा अभियान पर चर्चा

विद्यालय ग्रांट की राशि का शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने, पोषाक वितरण और नामांकन की प्रक्रिया को भी चर्चा में लाया गया. समग्र शिक्षा अभियान और अपार कार्यक्रम के तहत सभी छात्रों को जोड़ने का भी निर्देश दिया गया. पोषाक वितरण में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.

सीएम स्पेशल स्कॉलरशिप और बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा

सीएम स्पेशल स्कॉलरशिप के तहत 7366 बच्चों को राशि डीबीटी के माध्यम से दी जानी है, जिसमें लगभग 78% बच्चों को भुगतान किया जा चुका है. सभी बच्चों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए दिशा-निर्देश दिए गए. इसके अलावा, विद्यालयों में पेयजल, बिजली, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई.

विद्यालयों की संरचना सुधारने का निर्देश

विद्यालयों के बुनियादी ढांचे, परिसर की सफाई और पौधारोपण पर भी चर्चा की गई. विद्यालय ग्रांट की राशि से इन बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, बीईईओ, बीपीओ, एपीएम-झारखंड शिक्षा परियोजना, बीआसी, बीआरपी, जेई और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधानसभा सत्र में जनहित के मुद्दों पर उठाए गए सवालों के लिए विधायक मंगल कालिंदी सम्मानित


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *