Jamshedpur: जिले में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के डीजीएम सुधीर कुमार से मुलाकात कर 13 बिंदुओं वाला जनहित मांग पत्र सौंपा. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जिले के कई मोहल्लों व गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। उन्होंने बिरसानगर, बागुननगर, बागुनहातु, बारीडीह बस्ती, प्रेमनगर और लक्ष्मीनगर जैसे क्षेत्रों में बार-बार हो रही लोडशेडिंग का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन एजेंसियों को बिजली संरचना के रखरखाव की ज़िम्मेदारी दी गई है, उन्होंने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते पेड़ों से सटे तारों के कारण बारिश के मौसम में शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं होती हैं। कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुके हैं, जिन्हें अपग्रेड करना आवश्यक है।

अंडरग्राउंड केबलिंग पूरी, लेकिन खुले तार से जारी है सप्लाई
बजरंगी बगान, लक्ष्मीनगर में सात साल पहले अंडरग्राउंड केबलिंग तो पूरी हो चुकी है, लेकिन घरों तक अब भी खुले तारों से ही बिजली दी जा रही है। कांग्रेस ने इसे जन सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करार दिया। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में बिलिंग एजेंसियां नियमित बिजली बिल नहीं भेजतीं, जिससे उपभोक्ताओं को सरकार की सब्सिडी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। धालभूमगढ़ में एनएच 33 के निर्माण के समय 33 केवीए की केबल बिछाई गई थी, लेकिन आज तक उससे बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई है।

13 बिंदुओं में दर्ज समस्याएं और समाधान की माँग
माधवपुर, ऊपरपाड़ा (बोड़ाम) – 63 KVA ट्रांसफार्मर को 100 KVA में बदला जाए।
आजादनगर – रोड नंबर 6 में दो स्थानों पर जर्जर पोल को तुरंत बदला जाए।
लक्ष्मीनगर – अंडरग्राउंड केबलिंग के बावजूद खुले तारों से सप्लाई जारी।
भुइयाडीह व बाबूडीह – सीमेंट पोल और कवर केबल तार लगाए जाएं।
चाकुलिया (बिरसा चौक–बैंक ऑफ बड़ौदा) – बार-बार आग लगने वाली केबल बदली जाए।
चाकुलिया – सड़क के बीच लगे बिजली पोल को किनारे हटाया जाए।
गुडगुडिया पाड़ा – 25 KVA का ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
शिशु मंदिर व मनोहर लाल स्कूल (चाकुलिया) – नीचे लटकते तारों को ऊपर किया जाए।
चाकुलिया क्षेत्र – बिजली बाधित होने पर पदाधिकारी फोन नहीं उठाते।
प्रेमनगर (जमशेदपुर) – केबल तार लगे होने के बावजूद नंगे तारों से बिजली सप्लाई।
किताडीह (ग्वालापट्टी, लोहिया भवन) – अतिरिक्त 100 KVA ट्रांसफार्मर की मांग।
किताडीह व न्यू कॉलोनी – जर्जर पोल बदले जाएं और केबल तार लगाए जाएं।
जुगसलाई वाटर प्लांट व बागबेड़ा इंटक वेल – अलग फीडर से बिजली दी जाए ताकि जलापूर्ति प्रभावित न हो।

विभाग ने दिया समाधान का आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए विभागीय डीजीएम सुधीर कुमार ने कहा कि सभी बिंदुओं का निरीक्षण कर शीघ्र समाधान किया जाएगा।आनंद बिहारी दुबे (जिलाध्यक्ष), राकेश कुमार तिवारी (प्रदेश सचिव), के.के. शुक्ला, राजकिशोर यादव, शफी अहमद खान, रजनीश सिंह, अमर कुमार मिश्र, सुनीता तिर्की, मुन्ना मिश्र, हरिहर प्रसाद, रंजन सिंह, सुशील घोष, सन्नी सिंह सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ‘टाटा को सौंप दीजिए पूरा शहर’ – भाजपा नेता अंकित आनंद का हेमंत सरकार पर करारा हमला


Spread the love

Related Posts

Trump Tariff: भारत को मिली एक हफ्ते की राहत, डेयरी विवाद बना अड़चन

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ अब 1 अगस्त से लागू नहीं होगा. व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्ट किया गया…


Spread the love

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *