
जिला सलाहकार एवं जिला निरीक्षण व अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित.
Ramgarh : रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीसी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी ली . डीसी ने सिविल सर्जन को नियमित रूप से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों, अस्पतालों का औचक रूप से जांच कर संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने, अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील करने तथा नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में सड़क पर उतरे यमराज, नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक
किसी भी स्थिति में लिंग जांच नहीं करने का निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ के सिविल सर्जन को अल्ट्रासाउंड मशीनों का नवीनीकरण एवं नए अल्ट्रासाउंड मशीनों के स्थापन के संबंध में सम्पूर्ण जांच प्रक्रिया पूर्ण कर रिर्पोंट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही अल्ट्रासाउंड केंद्र में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के रोस्टर की जांच करते हुए केंद्रों का संचालन नियम अनुसार सुनिश्चित करने, किसी भी स्थिति में गर्भावस्था के दौरान लिंग जांच नहीं हो यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. स्वराज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर, डॉ. सुनील सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : कोवाली थाना प्रभारी ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश