
देवघर: देवीपुर के केंदुआ गांव में जबरन जमीन घेराबंदी की जांच करने पहुंची पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी और ड्यूटी के दौरान देवीपुर थानेदार संदीप कृष्ण एवं उनकी टीम पर जानलेवा हमला किया. इसके अलावा, सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप है.
तीन आरोपी गिरफ्तार, कई अब भी फरार
इस मामले में देवीपुर थानेदार ने 20 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों—गंगाराम राय (पहाड़पुर, देवीपुर), विभीषण कुमार रवानी (कोरियासा, कुंडा) और दौलत कुमार (कास्टर टाउन, बैद्यनाथधाम स्टेशन के पास)—को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से आरोपियों की दो बाइक और एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
इस हमले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इनमें रंजीत मंडल, ओम मंडल, मनोज मंडल, पांचु राणा (सभी चित्तोलोढ़िया, कुंडा), छोटू कुमार (वीआईपी चौक), राजेश मंडल (देवीपुर बाजार), घनश्याम मंडल (देवीपुर बाजार), विनोद राय (कोकराजोरी, जसीडीह), राजू यादव (करनीबाद, कुंडा), पवन यादव (करनीबाद, कुंडा), अजय तुरी (कोरियासा, कुंडा), बाबू सिंह (कोरियासा, कुंडा), गोविंद राय, अंजनी मंडल (दोनों जलाधर, कुंडा), राम यादव, पिंटू यादव (दोनों खोरादह, कुंडा) और राजेश यादव (गोरवाडीह, कुंडा) शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पीड़िता ने दर्ज कराई अलग प्राथमिकी
इस बीच, केंदुआ गांव की निवासी सुलेखा देवी ने भी 14 लोगों के खिलाफ देवीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनके अनुसार, आरोपियों ने जबरन जेसीबी मशीन लगाकर उनकी जमीन की घेराबंदी की, गाली-गलौज की और मारपीट भी की.पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बैठक में गरजे डीलर्स – कब मिलेगा बकाया कमिशन और सही समय पर राशन?