
देवघर : लोगों को निरोग रखने वाला देवघर सदर अस्पताल ही बीमारी बांट रहा है. अस्पताल परिसर में चारों ओर कूड़े-कचड़े का अंबार लगा है. इसमें मेडिकल कचरा भी है, जिससे संक्रामक का खतरा बना रहता है. लेकिन इन बातों से अस्पताल प्रशासन का सरोकार नहीं है. पिछले तीन दिनों से अस्पताल परिसर की सफाई नहीं हुई है. पहले रविवार और उसके बाद बसंत पंचमी की छुट्टी के कारण नगर निगम की गाड़ी अस्पताल नहीं पहुंच रही है. अस्पताल के पास अपना कचरा निस्तारण प्लांट इंसीनेटर नहीं है, इस कारण नगर निगम के भरोसे अस्पताल की सफाई व्यवस्था चल रही है. प्रसूति वार्ड के सामने सारे कचड़े को डंप किया गया है, जिससे सड़ांध पैदा हो रही है. नतीजतन मरीज और उनके परिजनों को नाक-मुंह बांधकर अस्पताल में इलाज करवाना पड़ रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सारे कचरे का निस्तार कर दिया जाएगा. लेकिन तब तक मरीजों को दुर्गंध और कचरे के बीच ही रहना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : गर्मी की दस्तक के साथ ही BSL के आवासीय क्षेत्र में जल संकट की आहट, अवैध कनेक्शन को जिम्मेदार ठहरा रहे लोग