
सरायकेला: मेरा युवा भारत, सरायकेला द्वारा शुक्रवार को काशी साहू महाविद्यालय में प्रमुख सरकारी योजनाओं पर कार्यशाला और “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनएसएस एवं युवा मंडल से जुड़े 70 से अधिक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक बरून कुमार चौधरी ने की. मुख्य संयोजक की भूमिका जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने निभाई. कार्यक्रम में NSS के नोडल पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश, सहायक प्राध्यापिका सुप्रभा टूटी, सह-प्राध्यापक डॉ. एम.के. महापात्रा, डॉ. बीनिता ऊरांव, समन्वयक मनोज महतो और गिरिजानंद रतनकार सहित अन्य शिक्षक एवं अतिथि शामिल हुए.
कार्यशाला के दौरान युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), पीएम विश्वकर्मा योजना, अटल पेंशन योजना (APY), किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), और पीएम एफएमई योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. बरून कुमार चौधरी ने युवाओं को बताया कि ये योजनाएं स्वरोजगार और वित्तीय सुरक्षा में कैसे सहायक हो सकती हैं. डॉ. ओम प्रकाश ने साइबर सुरक्षा और बैंकिंग सावधानी पर चर्चा की. वहीं, मनोज महतो ने डिजिटल साक्षरता और वित्तीय साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया. सभी प्रतिभागियों को योजनाओं से संबंधित पंपलेट व बुकलेट भी वितरित किए गए.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत कॉलेज परिसर में प्रतीकात्मक रूप से पांच पौधे लगाए गए. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया. जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इन जानकारियों को समाज के अन्य वर्गों तक पहुँचाएँ ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को युवाओं का सामाजिक दायित्व बताया.
प्राध्यापिका सुप्रभा टूटी और डॉ. बीनिता ऊरांव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी और समयानुकूल बताया. उन्होंने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया.
कार्यक्रम के सफल संचालन में गिरिजानंद रतनाकर, शंभु शंकर बैठा, मुकेश कुमार पांडेय, रानी बोदरा और राजेश सिंहदेव सहित कई सहयोगियों की अहम भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी – आयोजन स्थल तय, तैयारियों को लेकर सौंपे गए जिम्मे