Adityapur: श्रीराम महोत्सव में झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव पर हुई चर्चा

Spread the love

आदित्यपुर: विश्व हिंदू परिषद, सरायकेला-खरसावां जिला इकाई द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में “श्रीराम महोत्सव” एवं “झारखंड में हिंदू जनसंख्या में गिरावट” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेना आवश्यक है, लेकिन साथ ही यह भी देखना जरूरी है कि हमारे चारों ओर क्या घट रहा है.

जनसंख्या असंतुलन पर जताई गहरी चिंता

परांडे ने कहा कि भारत में हिंदुओं की जन्म दर 2 प्रतिशत से भी कम हो चुकी है, जबकि मुस्लिम समुदाय में यह दर अधिक है. उन्होंने कहा कि “100 वर्षों में मुसलमानों की पांच पीढ़ियाँ आगे बढ़ती हैं, जबकि हिंदुओं की संख्या सिकुड़ती जा रही है. यह हर हिंदू परिवार के लिए सोचने का विषय है.”उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि धर्म और संस्कृति की रक्षा को प्राथमिकता दें. “आज धर्म संकट में है. अब अस्तित्व और पहचान की रक्षा का समय आ गया है.” – उन्होंने कहा.

संगोष्ठी में इन गणमान्यजनों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, अरुण सिंह, भगवान सिंह, प्रकाश मेहता, एसिया के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू चौधरी, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, मुन्नीलाल महतो, कर्नल आर पी सिंह, संजय शर्मा, भूषण सिंह, सतीश शर्मा, बीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, आलोक कुमार, शेखर, अनिशा सिन्हा, मालती देवी और निरु सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने किया.

 

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: स्थापना दिवस पर दिखा NSUI का नव उत्साह, झंडोत्तोलन समारोह आयोजित


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नेशनल हेराल्ड मामले में साकची में पुतला दहन कर जताया विरोध, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: नेशनल हेराल्ड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद भारतीय जनता…


Spread the love

Jamshedpur: झारखंड में 17 दिनों से बंद है सेना का लिकर कैंटीन, पूर्व सैनिकों में गहरा असंतोष – एक्साइज विभाग से जल्द हस्ताक्षर की मांग

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भारतीय सेना की कैंटीनों में सैनिकों और पूर्व सैनिकों को ग्रोसरी व शराब की वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रत्येक राज्य में हर वित्तीय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *