
गम्हरिया: जियाडा प्रबंधन द्वारा तीसरे दिन शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने जियाडा पदाधिकारी सन्नी तिर्की के नेतृत्व में टीचर ट्रेनिंग मोड़ से सरला इंजीनियरिंग कंपनी तक लगभग 45 झोपड़ीनुमा दुकान समेत विभिन्न कंपनियों के टू व्हीलर पार्किंग शेड को ध्वस्त किया गया. साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. अभियान का अंतिम दिन शनिवार को ऊषा मोड़ से आइओसी कंपनी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसको लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गयी है. कई दुकानदारों ने स्वतः दुकान हटाना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ेः Gamaharia: नाई समाज के मिलन समारोह में शिक्षा व एकजुटता पर सदस्यों ने दिया जोर