
गम्हरिया: श्री श्री चड़क पूजा समिति न्यू बस्ती डुंगरी टोला पार्वतीपुर में चार से छह अप्रैल तक तीन दिवसीय चड़क पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों की बैठक समिति के अध्यक्ष किशन मार्डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई.
पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक आयोजनों की योजना
समिति के अध्यक्ष किशन मार्डी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूजा और अर्चना का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर पांच अप्रैल की रात छऊ नृत्य का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद चैतन सहिस की टीम चाकुलिया आदिवासी जय मां विषहरी छऊ नृत्य पार्टी और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद गम्भू कर्मकार का दल भारतीय जनकल्याण छऊ नृत्य संप्रदाय भाग लेंगे.
आखिरी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समापन
कार्यक्रम का समापन छह अप्रैल को कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा. इन तीन दिनों के दौरान पूजा के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक आयोजनों का भी आनंद लिया जाएगा.बैठक में समिति के सदस्य रबींद्र बास्के, डॉक्टर महतो, दानूराम महतो, मंगल हांसदा, राणा महतो, पेटू लोहार, राजू हेंब्रम, भारत माझी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: अज्ञात चोरों ने रातों-रात गायब किया ट्रक, क्षेत्र में सनसनी