
गम्हरिया: रापचा निवासी दिव्यांग छात्र लखन माहली, जिसने जेईई मेन्स परीक्षा में एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी श्रेणी में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है, को लगातार समाज से सम्मान और सहयोग मिल रहा है. इसी क्रम में समाजसेवी गौरी शंकर टुडू के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि लखन के घर पहुंचे.
लखन की इस उपलब्धि पर उसे सम्मानित किया गया. साथ ही परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी गई.
समाजसेवी गौरी शंकर टुडू ने जानकारी दी कि लखन आगामी 19 जुलाई को उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली रवाना होगा. घर की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने लखन को आर्थिक सहयोग प्रदान किया है.
टुडू ने लखन को क्षेत्र की शान बताते हुए कहा कि इस प्रतिभाशाली छात्र के सपनों को पंख देने के लिए भविष्य में भी हर संभव सहायता की जाएगी.
सम्मान और सहयोग के इस अवसर पर मानवाधिकार सहायता संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष जवाहर लाल माहली, झारखंड आंदोलनकारी भोजोहरि मार्डी और माझी बाबा देव मार्डी भी मौजूद थे. सभी ने लखन की मेहनत और संकल्प की सराहना की और कहा कि ऐसे होनहार युवाओं के लिए समाज को आगे आना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला समन्वय समिति की बैठक में उठा विकास का मुद्दा, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजनाएं फैलाएंगी पंख