
गम्हरिया : गम्हरिया स्टेशन रोड साई नगर स्थित इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल (आइजीपीएस) का सीबीएसइ का परीणाम शत प्रतिशत रहा. परीक्षा में स्कूल से 24 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल किया. इसमें गौरव कुमार व श्रुति कुमारी ने 86% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. इसके अलावा कृष्णा महतो 81% लाकर द्वितीय, सूरज महतो 80% व अभिषेक महतो 78% अंक प्राप्त कर क्रमश थर्ड व फोर्थ टॉपर बना. सभी टॉपर बीएनएस क्लासेस से तैयारी कर रहे थे. संस्थान के संचालक चिरंजीवी महतो ने बताया कि संस्थान के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. छात्रों के सफलता से स्कूल प्रबंधन व बीएनएस क्लासेस के सदस्यों ने हर्ष प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Hazaribagh: हजारीबाग में बड़ा हादसा, तिलैया डैम में डूबी बोलेरो, 2 की मौत