
गम्हरिया : करीब 22 वर्ष से बिस्तर पर पड़े ईटागढ़ पंचायत के कुलूडीह गांव निवासी लालचांद पात्रो को जेएलकेएम द्वारा सहयोग किया गया. प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो ने बताया कि करीब 22 वर्ष पूर्व श्री पात्रो बिजली खंभा से गिरकर घायल हो गये थे. उक्त घटना में उनका कमर का निचला हिस्सा में पेरालाईस हुआ है. वहीं कई माह से उनका वाटर बेड खराब है. इस दौरान पात्रो ने कई संगठन व सरकारी स्तर पर मदद की गुहार लगायी, लेकिन कहीं से उसे मदद नहीं मिला. इसकी जानकारी पाकर महतो, नंदू लोहार व ग्राम प्रधान मुटलू माझी उनके घर पहुंचे. साथ ही स्थिति से अवगत होकर पात्रो को सहयोग किया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आगे भी पात्रो को हरसंभव मदद किया जायेगा.
इसे भी पढे़ं : saraikela : सांप्रदायिक तनाव के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित, प्रशासन की स्थिति पर नजर