
गम्हरिया : बड़ा गम्हरिया गोराईपाड़ा स्थित बासंती मंदिर परिसर मैदान में स्वामी निगमानंद सरस्वती का चार दिवसीय 25वां भक्त सम्मेलन का रविवार को भंडारा कर समापन हुआ. गम्हरिया सारस्वत संघ की ओर से आयोजित सम्मेलन में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के विभिन्न जगहों से हजारों अनुयायियों ने भाग लिया. अनुष्ठान के दौरान निगमानंद की आकर्षक झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा, प्रभाति कीर्तन, गीता पाठ, चण्डी पाठ, संगीतांजलि, महन्त महाराज द्वारा गैरिक पताका उत्तोलन, अंतरंग सभा अधिवेशन आदि कि आयोजन किया गया. इसमें प्रधान उपदेष्टा के रूप में असम वंगीय सारस्वत मठ, हालिशहर के श्रीमत् स्वामी व्रजेशानन्द सरस्वती महाराज महंत तथा विशेष उपदेष्टा के रूप में श्रीमत् स्वामी विमलानन्द सरस्वती महाराज शामिल होकर अपना विचार रखे. अनुष्ठान के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अमलकी या रंग भरी एकादशी कब है? जानें डेट और महत्व