
गम्हरिया : विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला-खरसावां की ओर से गम्हरिया प्रखंड व आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई जगहों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएलवी रूपली पति, मुकेश मिश्रा व संजीव महतो के नेतृत्व में ईटागढ़ में प्रभातफेरी लिकाल कर लोगों को बाल मजदूरी व बाल विवाह के दुष्परिणाम समेत सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के पेंशन व योजनाओं से संबंधित आवेदन लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Kolkata: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डाक्टर को मिला इंसाफ,संजय रॉय को हुई उम्र कैद की सजा