
गम्हरिया : आदित्यपुर थाना अंतर्गत तेतुलडांगा से 14 वर्षीय किशोर अमित सबर छह जनवरी से लापता है. वह मूलरूप से रंगामटिया, पोस्ट पूर्णापाली, जिला झारग्राम, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो अपने चाचा तपन मंडल के यहां रह रहा था. छह जनवरी को वह सुबह आठ बजे घर से साईकिल से निकला था, जो अब तक लौट कर वापस नहीं आया है. काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाने पर मंडल ने आदित्यपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : सुवर्ण रेखा नदी घाट से अवैध उत्खनन व भंडारण के साथ हो रही है बालू की तस्करी