
चाकुलिया: गायत्री परिवार, पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ में माँ गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शक, डॉ. चिन्मय पंड्या का आगमन हुआ. इस विशेष अवसर पर डॉ. पंड्या का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें चेतना केंद्र, बेकू, डिमना चौक, चंद्रावली नगर, चौका, रंगामटी, बुंडू सहित रांची एयरपोर्ट पर भी उनका स्वागत किया गया.
पौधारोपण और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
प्राण प्रतिष्ठा के बाद, सुबह 6 बजे गायत्री शक्तिपीठ, चाकुलिया में जीपीवाईजी (कोलकाता) के युवा साथियों द्वारा 749वां पौधारोपण किया गया. इस पौधारोपण का शुभारंभ डॉ. चिन्मय पंड्या जी के करकमलों से हुआ. यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भी किया गया.
धन्यवाद ज्ञापन
इस पूरे आयोजन में डॉ. चिन्मय पंड्या जी के झारखंड आने और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, झारखंड के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय और उनकी टीम ने आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक और सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी एक सकारात्मक संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : Potka: पोटका में रामकृष्ण जयंती पर भक्ति संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन